Isaiah 61

याहवेह की कृपादृष्टि का वर्ष

1मुझ पर प्रभु याहवेह का आत्मा है,
क्योंकि याहवेह ने मेरा अभिषेक किया है
कि उत्पीड़ितों तक सुसमाचार सुनाने के लिये,
तथा दुःखी मनवालों को शांति दूं,
कि बंदियों के लिए मुक्ति का तथा कैदियों के लिये
छुटकारे का प्रचार करूं,
2कि याहवेह की कृपादृष्टि का वर्ष का प्रचार करूं,
और हमारे परमेश्वर के बदला लेने के दिन का प्रचार,
कि उन सभी को शांति हो जो विलाप में हैं,
3जो ज़ियोन में विलाप कर रहे हैं, उन्हें भस्म नहीं—
परंतु सुंदर पगड़ी बांध दूं,
ताकि उनके दुःख की जगह,
आनंद का तेल लगाऊं
और उनकी उदासी हटाकर यश का ओढ़ना ओढ़ाऊं
जिससे वे धर्म और याहवेह के लगाये हुए कहलाएं और
याहवेह की महिमा प्रकट हो.

4तब वे खंडहरों का पुनर्निमाण करेंगे,
वे बहुत पहले नाश हुए शहरों की मरम्मत करेंगे;
उजाड़े हुए नगरों को फिर बसायेंगे.
5अपरिचित लोग तुम्हारी भेड़-बकरियों की देखभाल करेंगे;
विदेशी लोग तुम्हारे खेत ओर दाख की बारी की देखभाल करेंगे.
6किंतु तुम याहवेह के पुरोहित कहलाओगे,
वे तुमको हमारे परमेश्वर के सेवक कहेंगे.
तुम अन्यजातियों की संपत्ति के हकदार होंगे,
तथा उनके धन पर तुम गर्व करोगे.

7अपनी लज्जा के स्थान पर
तुम्हें दो गुणा अंश मिलेगा,
तथा निंदा के स्थान पर
वे अपने भाग के कारण हर्ष करेंगे.
तुम अपने देश में दुगुने होंगे,
और सदा आनंदित रहोगे.

8“क्योंकि मैं, याहवेह, न्याय प्रिय हूं;
अन्याय और डकैती से मैं घृणा करता हूं.
इसलिये मैं उन्हें सच्चाई का प्रतिफल दूंगा
तथा उनके साथ सदा की वाचा बांधूंगा.
9उनकी संतान जनताओं में प्रसिद्ध हो जाएगी
तथा उनके वंश लोगों के बीच याहवेह से आशीषित होंगे.
सभी उन्हें पहचान जाएंगे
जो उन्हें देखेंगे.”

10मैं याहवेह में अत्यंत आनंदित होऊंगा;
मेरे प्राण मेरे परमेश्वर में मगन होंगे.
क्योंकि उन्होंने मुझे उद्धार के वस्त्र पहनाए
और धर्म की चादर ओढ़ा दी,
जैसे दूल्हा फूलों से अपने आपको सजाता है,
और दुल्हन गहनों से श्रृंगार करती है.
11क्योंकि जिस प्रकार भूमि अपनी उपज उगाती
और बारी में बोये गये बीज को अंकुरित करती है,
उसी प्रकार प्रभु याहवेह
सब देशों के बीच धार्मिकता बढ़ाएंगे.
Copyright information for HinHSS